11 Mar 2025
Author: Ritika
शाहरुख खान 'Ra.One' में एक्टर और प्रोड्यूसर दोनों थे. फिल्म की कमाई के बाद इसके टैक्स पर विवाद खड़ा हुआ था. अब इस केस में शाहरुख को जीत मिल गई है. ITAT ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है.
Image Credit: IMDb
9 मार्च को जयपुर में हुए 25वें IIFA Awards में 'लापता लेडीज' ने 10 अवॉर्ड्स जीते. इन अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट परफॉरमेंस इन ए लीडिंग रोल फीमेल शामिल हैं.
Image Credit: IMDb
कंगना रनौत और माधवन एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे AL विजय डायरेक्ट कर रहें हैं.
Image Credit: IMDb
महेश बाबू और राजमौली की फिल्म SSMB 29 के सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सेट से फिल्म का कोई भी सीन लीक न हो. फिल्म की शूटिंग ओडिशा में चल रही है.
Image Credit: IMDb
विकी कौशल की 'छावा' ने भारत में 23 दिनों में 509.05 करोड़ रुपयों का नेट कलेक्शन कर लिया है. वहीं, रणबीर कपूर की 'एनिमल' के हिन्दी वर्जन ने कुल 502.98 करोड़ रुपये कमाए थे.
Image Credit: IMDb
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' का नया टीजर आया है. इसमें रणदीप बारिश में बैठे हैं. उनके हाथ में एक सिगरेट है. फिल्म में उनके किरदार का नाम 'राणातुंगा' होगा.
Image Credit: IMDb
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' की चेन्नई में शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ही डायरेक्ट करेंगे. इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर कंपोज करेंगे.
Image Credit: IMDb
HBO की फेमस सीरीज 'The Last of Us' के दूसरे सीजन का ट्रेलर आ गया है. ये सीजन 13 अप्रैल से HBO पर स्ट्रीम होगा. इंडिया में इसे JioHotstar पर देख सकते हैं.
Image Credit: IMDb