'किंग' को कौन डायरेक्ट करने वाला है?

24 Dec 2024

Author: Shivangi

शाहरुख खान की 'किंग' पर काम चल रहा है. जिसको लेकर खबर थी कि फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. लेकिन हाल ही में आए अपडेट के मुताबिक इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. जो पहले 'किंग' की एक्शन सीक्वेंसेज़ डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन अब पूरी फिल्म डायरेक्ट करेंगे.

किंग

Image Credit: Instagram

एक्शन फिल्म Mufasa 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस से अब तक 42.49 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख़ खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है.

Mufasa:The Lion king

Image Credit: IMDB

Prime Video ने 'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा. ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. 

पाताल लोक

Image Credit: IMDB

20 दिसंबर को नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, तीन दिन में फिल्म ने 3.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

वनवास

Image Credit: IMDB

किच्चा सुदीप की फिल्म 'मैक्स' का तेलुगु वर्ज़न ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. यानी फिल्म का तेलुगु वर्ज़न 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. 

मैक्स

Image Credit: IMDB

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सलमान खान और ऋतिक रौशन जल्द ही एक एड फिल्म में साथ में नज़र आने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब दोनों एक्टर्स साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे.

ऋतिक

Image Credit: Instagram

सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फतेह' का ट्रेलर आ गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, और विजय राज़ भी अहम रोल्स में हैं.

फ़तेह

Image Credit: IMDB

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र 27 दिसम्बर को आने वाला है. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दौड़ने लगीं और लोग दावा करने लगे कि 'सिकंदर' का टीज़र लीक हो गया है.

सिकंदर

Image Credit: IMDB