पहले इंडियन अभिनेता  

26 July 2024

Author: Shivangi

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के ग्रेविन म्यूज़ियम ने शाहरुख खान के सम्मान में सोने का सिक्का लॉन्च किया है. उस सिक्के पर शाहरुख खान बने हुए हैं. वो पहले इंडियन एक्टर बने जिनके नाम पर कस्टमाइज़ सिक्का लॉन्च किया गया है.

शाहरुख खान 

Image Credit: LT Cinema

Inside Out 2 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है. इसने डिज़्नी की 'फ्रोज़न 2' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने दुनियाभर से 12 हज़ार 23 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

Inside Out 

Image Credit: LT Cinema

उर्वशी रौतेला, विनीत कुमार सिंह और अक्षय ओबेरॉय की फिल्म 'घुसपैठिया' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को आएगा. फिल्म को सुसि गणेशन ने डायरेक्ट किया है.

उर्वशी रौतेला 

Image Credit: LT Cinema

डायरेक्टर राज एंड डीके ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा हुआ है 01:08, और इसके कैप्शन में हनी और बनी बने हुए हैं. लोग अनुमान लगा रहें कि 'सिटाडेल: हनी बनी' 1 अगस्त को Prime Video पर रिलीज़ हो सकती है.

सिटाडेल हनी बनी

Image Credit: LT Cinema

2008 में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' रिलीज़ हुई थी. इसे ए आर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म पर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का कहना है कि ये उनकी ऑस्कर विनिंग फिल्म 'मेमेंटो' से इंस्पायर्ड है. 

'गजनी' 

Image Credit: LT Cinema

विनय पाठक, राइमा सेन और सलीम दिवान की फिल्म 'आलिया बासु गायब है' का ट्रेलर आ गया है. ये एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे प्रीती सिंह ने डायरेक्ट किया है.

आलिया बासु गायब है

Image Credit: LT Cinema

प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' से उनके किरदार का पहला लुक रिवील कर दिया गया है. उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने पोस्टर रिलीज़ करते हुए ये लुक रिवील किया. 

लव इंश्योरेंस कंपनी

Image Credit: LT Cinema

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' 26 जुलाई से Netflix पर स्ट्रीम होगी. जाह्नवी और राजकुमार के साथ फिल्म में कुमुद मिश्रा, ज़रीना वहाब, राजेश शर्मा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है. 

मिस्टर एंड मिसेज़ माही

Image Credit: LT Cinema