शाहरुख खान ने इस साल कितना टैक्स भरा?

2 Dec 2024

Author: Shivangi

शाहरुख खान साल 2024 के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. फॉर्च्यून इंडिया के हिसाब से एक्टर ने इस फाइनेंशियल ईयर में 92 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थलपति विजय हैं, जिन्होंने 80 करोड़ टैक्स दिया. वहीं, सलमान खान  75 करोड़ टैक्स देकर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

शाहरुख खान 

Image Credit: Instagram

कपूर एंड संस' और 'गहराइयां' के बाद डायरेक्टर शकुन बत्रा अब जंगली पिक्चर्स के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. 

शकुन बत्रा 

Image Credit: Imdb

इमरान खान Netflix की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में भूमि पेडनेकर को इमरान के अपोजिट कास्ट किया गया है.

भूमि पेडणेकर

Image Credit: Imdb

मिड डे की खबर में बताया गया है कि ऋतिक रौशन और Jr NTR की 'वॉर 2' का क्लाइमैक्स मुंबई की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा. इस सीक्वेंस में दोनों धुआंधार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे.

वॉर 2 

Image Credit: Imdb

शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरण' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब ये ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. 5 दिसंबर से Netflix पर इसे स्ट्रीम किया जा सकता है.

अमरण

Image Credit: Imdb

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कैंची चलाई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही फिल्म में कुछ कट्स भी लगवाने के लिए कहा है.  

पुष्पा 2

Image Credit: Imdb

इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए सलमान खान की 'सिकंदर' से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "अभी टीम फिल्म का एक धांसू एक्शन सीन शूट कर रही है. साथ ही फिल्म के प्रमोशनल कैम्पेन से जुड़ी प्लानिंग भी चल रही है. 

सिकंदर

Image Credit: Imdb

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम, कायोज़े ईरानी की फिल्म 'सरज़मीं' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये आर्मी में काम कर रहे जवानों की कहानी है, जो कश्मीर में आतंकवाद से लड़ रहे हैं. फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल्स में हैं.

इब्राहिम अली खान 

Image Credit: Imdb