7 Feb 2025
Author: Shivangi
रिपोर्ट के मुताबिक फराह खान ने 'मैं हूं ना 2' पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म के लिए वो ऐसी स्किप्टिंग चाहती हैं जो पहले वाले पार्ट की लेगेसी को मेंटेन रखे. पिंकविला में हाल ही में खबर छपी, "फराह खान ने 'मैं हूं ना 2' का आइडिया क्रैक कर लिया है. शाहरुख को भी ये आइडिया बहुत पसंद आया.
Image Credit: Instagram
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक Julia Roberts, James Gray की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं. ये Peter Swanson के नॉवल 'किल योर डार्लिंग्स' का अडैप्टेशन होगी.
Image Credit: imdb
'जुरासिक फ़्रैंचाइज़' की अगली फिल्म Jurassic World Rebirth का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म के किरदारों के पास डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए पाने का लास्ट चांस है.
Image Credit: imdb
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से Jr NTR अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म में वो साउथ इंडियन रॉ एजेंट वीरेंद्र रघुनाथ का रोल करेंगे, जिसे रोकना मुश्किल है.
Image Credit: imdb
पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आर्यन खान की सीरीज़ The Bads Of Bollywood में शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. रिपोर्ट में बताया है, "इस सीरीज को रिलीज़ करने की स्ट्रैटेजी बहुत सोच-समझकर बनाई गई है.
Image Credit: imdb
कन्नड़ा एक्टर किच्चा सुदीप की फिल्म 'मैक्स' ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. ये 22 फरवरी को Zee 5 पर रिलीज़ होगी. 'मैक्स' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसे विजय कार्तिकेयन ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: imdb
सोहम शाह की अगली फिल्म 'क्रेज़ी' का टीज़र आ गया है. फिल्म में सोहम अभिमन्यु नाम के एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. 'क्रेज़ी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Image Credit: imdb
पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल वेब सीरीज़ The Bads Of Bollywood में बॉबी देओल और अक्षय लालवानी लीड रोल में होंगे. शो को IPL के दौरान प्रमोट किया जाएगा और IPL ख़त्म होने के बाद इसे रिलीज़ करने का प्लान है.
Image Credit: imdb