शाहरुख और अल्लू अर्जुन साथ काम करेंगे 

23 Jan 2025

Author: Shivangi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान Thums Up के ऐड के लिए साथ में काम करने वाले है. बताया जा रहा है कि ऐड की शूटिंग फरवरी या मार्च के अंत में हो सकती है. 

शाहरुख खान 

Image Credit: IMDB

बीते नवंबर में नागा चैतन्य ने अपनी अगली फिल्म NC 24 अनाउंस की थी. 123Telugu.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘लापता लेडीज़’ के एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव इस फिल्म में विलेन होंगे. मेकर्स जल्द ही इस सिलसिले में ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करने वाले है.

नागा चैतन्य 

Image Credit: IMDB

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काय फोर्स’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के एक्शन सीन से लेकर किसी भी डायलॉग में कोई बदलाव नहीं करवाए गए.

स्काय फोर्स

Image Credit: IMDB

इंडिया टुडे से हुई हालिया बातचीत में अनिल शर्मा ने बताया कि वो ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो पहले ‘वनवास’ में व्यस्त थे लेकिन अब वो पूरी तरह से ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट को डिवेलप कर रहे हैं.

गदर 3

Image Credit: IMDB

25 जनवरी 2025 को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज़ के सात साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर 24 जनवरी को फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की कास्ट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर थे.

पद्मावत

Image Credit: IMDB

तिलोत्तमा शोम की फिल्म ‘बक्शो बोंदी’ बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में कम्पीट करने वाली है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर फेस्टिवल की न्यू पर्स्पेक्टिव कॉम्पीटिशन में किया जाएगा. ‘बकशो बोंदी’ को तनुश्री दास और सौम्यानंद साही ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

बक्शो बोंदी

Image Credit: IMDB

राम चरण की पिछली रिलीज़ ‘गेम चेंजर’ को दिल राजू ने प्रोड्यूस किया था. 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘गेम चेंजर’ को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंडिया टुडे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इसकी भरपाई करने के लिए राम चरण, दिल राजू की एक और फिल्म में काम करने वाले हैं. 

गेम चेंजर

Image Credit: IMDB

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ से एक एक्शन सीन लीक हो गया है. यहां दिख रहा है कि मालविका मोहनन का किरदार कुछ लोगों से लड़ रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले इस फिल्म के सेट से निधि अग्रवाल की फोटो भी लीक हुई थी. 

द राजा साब

Image Credit: IMDB