28 Apr 2025
Author: Ritika
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान 5 मई को Met Gala के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहन कर वॉक करेंगे.
Image Credit: Instagram
सलमान खान यूके में 'बॉलीवुड बिग वन' नाम से एक कॉन्सर्ट करने वाले थे. ये शो 4 और 5 मई को होता. लेकिन पहलगाम अटैक की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. एक्टर ने इसकी जानकारी दी है.
Image Credit: IMDb
अजय देवगन की 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड ने UA 7+ सर्टिफिकेट दिया है. बोर्ड ने फिल्म से कोई विजुअल नहीं हटवाया लेकिन इसके एक डायलॉग बदलने के लिए कहा है. और एक डायलॉग पूरा हटा दिया.
Image Credit: IMDb
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. लेकिन अब खबर है कि कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते ये फिल्म एक साल के लिए टल गई है.
Image Credit: IMDb
डायरेक्टर मधुर भंडारकर बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की जिंदगी पर एक फिल्म बनाएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में फातिमा सना शेख को लीड रोल के लिए साइन कर लिया है.
Image Credit: IMDb
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नन्दमूरी बालाकृष्णा की फिल्म 'अखंडा 2' का एक शूट जॉर्जिया में किया जाएगा. इस शूट का हिस्सा सनी देओल भी होंगे. बताया जा रहा है फिल्म में उनका कैमियो होगा.
Image Credit: IMDb
डायरेक्टर एस एस राजामौली से HIT 3 के प्री-रिलीज इवेंट में 'महाभारत' फिल्म में नानी के रोल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "नानी जरूर इस फिल्म का हिस्सा होंगे."
Image Credit: IMDb
'केसरी 2' के मेकर्स पर एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की कविता चुराने और क्रिएटर को क्रेडिट न देने का आरोप लगा था.अब इनफ्लुएंसर ने बताया कि मेकर्स और उन्होंने मिलकर मामला सुलझा लिया है.
Image Credit: IMDb
एक्टर Jesse Plemons, lionsgate की फिल्म The Hunger Games Sunrise on the Reaping में नजर आएंगे. ये फिल्म Suzanne Collins की बेस्टसेलर बुक पर बेस्ड है.
Image Credit: IMDb