23 May 2023
Author: Suryakant
'मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया' ये वाला डायलॉग शायद फिर सुनने को मिल सकता है. क्योंकि कंगना रनौत की 2013 में आई हिट फिल्म 'क्वीन' का सीक्वल बनने जा रहा है.
Image Credit: Social Media
इंडस्ट्री पूरी तरह से बिज़नेसमैन के हाथों में आ गई है. ऐसा कहना है 'बरेली की बर्फ़ी', 'दम लगा के हइशा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही सीमा पाहवा का. खबर है कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं.
Image Credit: Social Media
कालीन भईया एक बार फिर वकील बनने वाले हैं क्योंकि 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का टीज़र आ चुका है. इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है. ये 22 मई, 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
Image Credit: Social Media
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर 'लव एंड वॉर' का एक बड़ा एक्शन सीक्वेन्स शूट होना बाकी है. अगर ये अगस्त के अंत तक शूट हो जाता है, तो ही फिल्म को मार्च 2026 तक रिलीज़ किया जा सकेगा.
Image Credit: Social Media
श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.
Image Credit: Social Media
श्रीराम राघवन ने पिंकविला को एक हालिया इंटरव्यू में बताया "'बदलापुर' की कहानी लिखते समय, मैं इरफान जैसे सीरियस एक्टर के बारे में सोच रहा था".
Image Credit: Social Media
रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित अपने 9 दोस्तों के साथ मेघालय के गरभंगा जंगल में पिकनिक पर गए थे, जहां झरने में गिरने से उनकी मौत हो गई. रोहित 'द फैमिली मैन 3' में काम कर चुके थे.
Image Credit: Social Media
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म के लिए लॉक हो गई हैं. उनका फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो होगा.
Image Credit: Social Media