'पठान 2' हुई लॉक

27 Feb 2025

Author: Ritika

आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख की 'पठान 2' की स्क्रिप्ट लॉक कर दी हैं. 2026 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. 

'पठान 2'

Image Credit: IMDb

यश की 'टॉक्सिक' ऐसी पहली भारतीय फिल्म है, जो इंग्लिश और कन्नड़ भाषा में साथ में लिखी जा रही है. और शूट भी हो रही है.

यश की 'टॉक्सिक'

Image Credit: IMDb

परिणीती चोपड़ा जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस सीरीज को 'रंग दे बसंती' के स्क्रीन राइटर रेंसिल डी सिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं.

परिणीती चोपड़ा का OTT डेब्यू

Image Credit: Instagram

विकी कौशल की 'छावा' पर गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने झूठे तथ्य फैलाने का आरोप लगाया है. खबर के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने इस मामले में परिवार से माफी मांगी है.

'छावा' के मेकर्स की माफी

Image Credit: IMDb

शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' को 28 मार्च को INOX, PVR और सिनेपोलिस में री-रिलीज किया जा रहा है.

'दिल तो पागल है"

Image Credit: IMDb

राम माधवानी के वेब शो 'द वेकिंग ऑफ अ नेशन' का ट्रेलर आ गया है. ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है. और रियल लाइफ इवेंट्स पर बेस्ड है. ये सीरीज 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

'द वेकिंग ऑफ अ नेशन'

Image Credit: India Today

Jr NTR और प्रशांत नील की फिल्म 'ड्रैगन' में जूनियर NTR का किरदार चाइनीज गैंगस्टर झाओ वेई से इंस्पायर्ड है. वे फिल्म में एक ताकतवर माफिया डॉन बने हैं.

Jr NTR की 'ड्रैगन' कहानी लीक?

Image Credit: Instagram

मोहनलाल की मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल 2: एमपुरान' का एक नया पोस्टर और वीडियो जारी किया गया है. इसमें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' फेम जेरोम फ्लिन नजर आ रहे हैं.

मलयालम फिल्म में जेरोम फ्लिन

Image Credit: IMDb