शाहरुख-दीपिका 'किंग' में साथ करेंगे काम!

08 Apr 2025

Author: Ritika

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वो, सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी, जो शाहरुख के रोल की पूर्व प्रेमिका होगी. दीपिका फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो करेंगी.

शाहरुख-दीपिका

Image Credit: IMDb

फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ था. इलाज के बाद वो ठीक हो गई थी. लेकिन 7 साल बाद उन्हें फिर कैंसर हो गया. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी.

ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर

Image Credit: IMDb

खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा, एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म में काम करने वाली हैं. लेकिन ये खबर गलत है. दरअसल, उनसे सलमान खान और एटली वाली फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है.

एटली-प्रियंका

Image Credit: IMDb

विकी कौशल की फैंटेसी ड्रामा फिल्म 'एक जादूगर' का पहला लुक पोस्टर आया है. पोस्टर में वो जादूगर की कॉस्टयूम में दिख रहे हैं.

एक जादूगर

Image Credit: Times of India

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कपकपी' 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को संगीत सिवन ने डायरेक्ट किया है.

कपकपी

Image Credit: IMDb

अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज हो गया है. इसमें तन्वी के बारे में बताया गया है. फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.

तन्वी द ग्रेट

Image Credit: IMDb

खबर है कि सलमान खान के फैन्स उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. वहां उन्होंने 'सिकंदर' और उनकी पिछली कुछ फिल्मों को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

सलमान खान

Image Credit: India Today

साइंस फिक्शन फिल्म 'Tron Ares' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में Jared Leto लीड रोल में हैं. ये ट्रॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.

Tron Ares

Image Credit: IMDb