ये फिल्में रुला देंगी!

21 Feb 2025

Author: Ritika

साल 2016 में 'सनम तेरी कसम' आई थी. उस समय फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन 2025 में इसे वैलेंटाइन वीक पर दोबारा रिलीज किया गया. और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. 

सनम तेरी कसम

Image Credit: IMDb

अगर आपको भी 'सनम तेरी कसम' पसंद आई, तो ये फिल्में आपको देखनी चाहिए.

लव स्टोरी

Image Credit: IMDb

एक सिंगर राहुल बार में गाना गाने वाली आरोही को पसंद करने लगता है. और स्टारडम पाने में उसकी मदद करता है. लेकिन आखिर में राहुल की शराब की लत सब कुछ बदल देती है.

आशिकी 2

Image Credit: IMDb

फिल्म में गुरु नाम का एक शख्स आयशा नाम की लड़की से प्यार करने लगता है, जो टर्मिनल इलनेस (लाइलाज बीमारी) से जूझ रही होती है. लेकिन इनकी लव स्टोरी एक डार्क टर्न लेती है.

एक विलेन 

Image Credit: IMDb

एक ब्रिलियंट लेकिन गुस्सैल सर्जन, प्रीति नाम की लड़की को पसंद करता है. लेकिन प्रीति के पिता उसका रिश्ता कहीं और तय कर देते हैं. इसके बाद कबीर होश खो बैठता है.

कबीर सिंह

Image Credit: IMDb

फिल्म में 'नूर' नाम का एक आर्टिस्ट होता है. उसे बेगम की बेटी फिरदौस से प्यार हो जाता है. फिरदौस काफी सुंदर होती है लेकिन अपनी मां की बातों को मानती है.

फितूर

Image Credit: IMDb

कुंदन शंकर नाम का एक लड़का जोया नाम की एक लड़की को बचपन से पसंद करता है. लेकिन जोया किसी और को पसंद करती है.

रांझणा

Image Credit: IMDb

कुंदन शंकर नाम का एक लड़का जोया नाम की एक लड़की को बचपन से पसंद करता है. लेकिन बड़े होकर दोनों की लव स्टोरी ट्रैजिक टर्न लेती है.

कल हो ना हो

Image Credit: IMDb