'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' कहां से आया?

28 Oct 2024

Author: Shivangi

समय रैना का शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' इन दिनों खूब चर्चे में है. 

समय रैना

Image Credit: Instagram

'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' इन दिनों काफी चर्चे में है. जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

इंडियाज़ गॉट लेटेंट

Image Credit: Instagram

खबरों के मुताबिक ये शो समय रैना का ओरिजिनल आइडिया नहीं है. इस शो का कॉन्सेप्ट एक अमेरिकी शो से लिया गया है.

अमेरिकी शो 

Image Credit: Instagram

इंडियाज़ गॉट लेटेंट का कॉन्सेप्ट टोनी हिंचक्लिफ़ के शो ‘किल टोनी’ से इंस्पायर्ड है. टोनी एक अमेरिकी कॉमेडियन है.

टोनी हिंचक्लिफ़

Image Credit: Wikipedia

ये शो ‘किल टोनी’ से इंस्पायर्ड है इसकी जानकारी 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के वीडियोज के डिस्क्रिप्शन में लिखी हुई है.

किल टोनी

Image Credit: Google

किल टोनी को 2013 में लॉन्च किया गया था. शो में टोनी हिंचक्लिफ़ के अलावा ब्रायन रेडबैन भी थे. ये दोनों साथ में शो को होस्ट करते थे.

टोनी हिंचक्लिफ़ 

Image Credit: Instagram

हालांकि 'किल टोनी' और 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' एकदम सैम टू सैम नहीं हैं. इन दोनों शो में थोड़ा बहुत का फर्क है.

फर्क

Image Credit: Instagram

'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के क्लिप्स पर काफी व्यूज भी मिल रहे हैं. इस शो में मसलन नमन अरोड़ा शेरॉन वर्मा और केशव झा जैसे लोगों ने पार्टिसिपेंट किया था. जो इंटरनेट की दुनिया में चर्चित नाम बन गए हैं.

पार्टिसिपेंट

Image Credit: Instagram