12 Apr 2025
Author: Ritika
एटली और अल्लू अर्जुन की बिग बजट फिल्म AA22 X A6 में समांथा रुथ प्रभु नजर आ सकती हैं. समांथा से पहले जान्हवी कपूर का नाम भी फिल्म से जुड़ा था.
Image Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म पर साथ काम करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम 'नागजिला' होगा. इसमें कार्तिक एक 'नाग' का किरदार निभाएंगे.
Image Credit: Instagram
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' की शूटिंग 'धुरंधर' की वजह से टल गई है. क्योंकि 'धुरंधर' का शूट अभी पूरा नहीं हुआ है. रणवीर-फरहान अख्तर की 'डॉन 3' 2025 के अंत में फ्लोर पर आ सकती है.
Image Credit: IMDb
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी और 'कृष 3' वाले किरदार को आगे बढ़ाएंगी.
Image Credit: IMDb
बताया जा रहा है कि महेश बाबू और राजमौली की फिल्म SSMB 29, 25 मार्च, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
Image Credit: IMDb
इमरान हाशमी की फिल्म 'आवारापन 2' का अनाउंसमेंट टीजर आ चुका है. इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग पर काम चल रहा है और 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
Image Credit: IMDb
डायरेक्टर नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' को इस साल होने वाले Cannes Film Festival में दिखाया जाएगा. फिल्म को Un Certain Regard कैटेगरी में दिखाया जाएगा.
Image Credit: IMDb
Stephen King के नॉवेल 'Carrie' पर एक सीरीज बनेगी. 'Midnight Mass' फेम Mike Flanagan इसके शो रनर होने के साथ प्रोड्यूसर भी होंगे. इस नॉवेल पर पहले फिल्म बन चुकी हैं.
Image Credit: IMDb