5 Nov 2024
Author: Shivangi
वरुण की फिल्म 'बेबी जॉन' का टेस्टर कट हाल ही में रिलीज किया गया है. इस पर खबरें आ रही कि फिल्म में सलमान खान कैमियो रोल करते नजर आएंगे. जिसमें सलमान पुलिस के रोल में नजर या सकते हैं.
Image Credit: Instagram
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिनों में देशभर से 110.20 करोड़ रुपये कमा डाले. जो कि कार्तिक के करियर का हाइएस्ट वीकेंड कलेक्शन है.
Image Credit: IMDB
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई कर रही है. शुक्रवार को इस फिल्म ने 43.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली.
Image Credit: IMDB
वरुण धवन और एटली की फिल्म 'बेबी जॉन' का पहला टीज़र आ गया है. इस टीज़र को टेस्टर कट नाम से बुलाया जा रहा है. 1 नवंबर को इसे थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था.
Image Credit: IMDB
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना समेत 'पुष्पा 2' की टीम जल्द ही 6 शहरों का प्रमोशनल टूर शुरू करने वाली है. इस दौरान ये लोग कोची, चेन्नई, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद और पटना जाएंगे.
Image Credit: IMDB
'सिकंदर' की शूटिंग के लिए सलमान खान एंड टीम हैदराबाद पहुंच गई है. लंबे समय से चर्चा थी कि फिल्म का एक अहम हिस्सा किसी महल में फिल्माया जाना है.
Image Credit: IMDB
अमेरिकी संगीतकार Quincy Jones जिन्होंने अपने 71 साल लंबे म्यूज़िक करियर में 80 ग्रैमी नॉमिनेशंस पाए. 3 नवंबर, 2024 को लॉस एंजेलिस स्थित घर में उनका निधन हो गया. वो 91 साल के थे.
Image Credit: IMDB
Christopher Nolan ने Oppenheimer के बाद अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. उनकी इस फिल्म को यूनिवर्सल पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगी.
Image Credit: IMDB