सलमान की 'सिकंदर' में होंगे चार बड़े एक्शन सीक्वेंसेज़

4 Feb 2025

Author: Shivangi

सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होने की तैयारी में है. फिल्म के बारे में हाल ही में रिपोर्ट आई की फिल्म में चार धुंआधार एक्शन सीक्वेन्सेज़ होंगे. जिसे एयरक्राफ्ट, जेल, ट्रेन, और हॉस्पिटल में फिल्माया जाएगा.

सिकंदर

Image Credit: IMDB

Christopher Nolan की फिल्म Interstellar को इंडियन थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ किया जा रहा है. ये 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म के लिए अडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. 

Interstellar

Image Credit: IMDB

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' विवादों में फंस गई है. ट्रेड ऐनलिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म के मेकर्स पर झोल करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि मेकर्स ने फिल्म की टिकट की ब्लॉक बुकिंग की है.

स्काई फोर्स

Image Credit: IMDB

मोहनलाल की पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' का शूट पूरा हो गया है. फिल्म में एक्शन, इमोशन और मायथोलॉजी का मिक्सचर देखने को मिलेगा. इसे मलयालम और तेलुगु भाषा में एक साथ में शूट किया गया है.

वृषभ

Image Credit: IMDB

बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है कि अक्षय कुमार और आर माधवन की अगली फिल्म का टाइटल 'केसरी चैप्टर 2' होगा. पहले इसे 'शंकरा' बुलाया जा रहा था. फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं.

केसरी चैप्टर 2

Image Credit: IMDB

एनिमेशन फिल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' पार्लियामेंट में स्क्रीन की जाएगी. ये फिल्म 1993 में आई थी. भारत और जापान ने मिलकर इस फिल्म को बनाया था.

रामायण: द लीजेंड...

Image Credit: IMDB

शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर की डेब्यू फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 11 फरवरी को Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ होगी.

बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी

Image Credit: IMDB

31 जनवरी को शाहिद कपूर की 'देवा' रिलीज़ हुई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक‘देवा’को 5.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. पहले वीकेंड पर 'देवा' की टोटल कमाई 19.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

देवा

Image Credit: IMDB