'सिकंदर' की रिलीज डेट कंफर्म हो गई

20 Mar 2025

Author: Ritika

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की 'सिकंदर' की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी.

सिकंदर

Image Credit: IMDb

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ANI से 'कृष 4'पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एकदम तैयार है, मैं जल्द ही इसका अनाउंसमेंट करूंगा.

'कृष 4'

Image Credit: IMDb

अनुराग कश्यप, Netflix India से नाराज हैं. उनका कहना है कि नेटफ्लिक्स इंडिया Adolescence सीरीज जैसी स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर देता. या बस 90 मिनट की फिल्म बनाने देता.

अनुराग कश्यप

Image Credit: IMDb

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल' का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म को गिप्पी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

गिप्पी ग्रेवाल

Image Credit: IMDb

सनी देओल की फिल्म 'सफर' OTT Platform पर रिलीज की जाएगी. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे शशांक उदयपुरकर ने डायरेक्ट किया है.

सनी देओल

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 21 मार्च से Prime Video पर रिलीज होगी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 112 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की.

'स्काई फोर्स' OTT

Image Credit: IMDb

'Happy Gilmore 2' का ट्रेलर आ गया है. ये 1996 में आई स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म 'Happy Gilmore' का सीक्वल है. ये फिल्म 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

'Happy Gilmore 2'

Image Credit: IMDb

Dakota Johnson, Chris Evans, Pedro Pascal की फिल्म 'Materialists' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म एक मैचमेकर की कहानी है, जिसकी लव लाइफ में उथल-पुथल चल रही है. 

'Materialists' ट्रेलर

Image Credit: IMDb