सलमान की 'सिकंदर'

31 Dec 2024 

Author: Shivangi

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र आ चुका है. फिल्म 2025 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे हिंदी में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है. वहीं, 'पुष्पा 2' को हिन्दी में 4500  स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. 

सिकंदर

Image Credit: Instagram

डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर Kieran Turner का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. 

Kieran Turner 

Image Credit: IMDB

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 29 दिसम्बर तक वरुण धवन की 'बेबी जॉन' सिर्फ 28.65 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 

बेबी जॉन

Image Credit: IMDB

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर रोज़ नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे वीकेंड पर 30 करोड़ रुपये कमाए. 

पुष्पा 2

Image Credit: IMDB

28 दिसम्बर को सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीज़र रिलीज हुआ. 'सिकंदर' के टीज़र पर पहले 24 घंटों में 41.6 मिलियन व्यूज़ आए. यानी 4.10 करोड़ बार इसे यूट्यूब पर स्ट्रीम किया गया.

सलमान खान

Image Credit: IMDB

खबर आई कि शाहरुख खान की 'किंग' से अलग होने के बाद सुजॉय घोष अपनी अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ काम करने वाले हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्रोडक्शन 2025 में शुरू हो जाएगा.

सुजॉय घोष

Image Credit: IMDB

उन्नी मुकुंदन की मलयालम फिल्म 'मार्को' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 10 दिनों में 35.96 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. 

मार्को

Image Credit: IMDB

'चायपत्ती' के बाद सुधांशु राय और पुनीत शर्मा एक बार फिर साथ आने वाले हैं. ये एक से साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का नाम है 'बैदा'. ये एक हत्यारे की कहानी है, जो अपनी ज़िन्दगी को बदलने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

साय- फाय 

Image Credit: IMDB