21 Mar 2025
Author: Ritika
डायरेक्टर ए आर मुरुगादास ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान की 'सिकंदर' में आमिर खान की 'गजनी' जैसा सरप्राइज मिलेगा. सिकंदर में मजबूत फैमिली इमोशन दिखेगा.
Image Credit: IMDb
मलयालम फिल्म 'मार्को' के डायरेक्टर हनीफ अडेनी दिल राजू प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के जॉनर और भाषा से जुड़ी कोई अपडेट अभी नहीं है.
Image Credit: IMDb
बेटिंग ऐप्स के मामले में पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी समेत 25 सेलेब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं.
Image Credit: IMDb
करण जौहर ने एक पोस्ट के साथ बताया कि वे एक फिल्म नए फिल्ममेकर के साथ बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को तगड़ा जवाब देते हुए लिखा, "अपने ट्रोल्स को बता दूं, इनमें से 90 परसेंट आउटसाइडर्स हैं"
Image Credit: Instagram
हंसल मेहता और साहिल सहगल श्रीलंकन कॉमेडी फिल्म 'नेलुम कुलुना' का हिंदी अडैप्टेशन बनाने जा रहे हैं.इस बारे में हंसल मेहता ने कहा, "मैं रीमेक में पक्ष में कम ही रहता हूं. लेकिन इसने मुझे एक्साइटेड कर दिया."
Image Credit: IMDb
ए आर मुरुगादास ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान को धमकी मिलने वाले समय में बहुत टाइट सिक्योरिटी के साथ 'सिकंदर' की शूटिंग की गई. हमारा बायोलॉजिकल साइकिल पूरी तरह से गड़बड़ा गया था.
Image Credit: IMDb
पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन शकील सिद्दीकी ने कहा,'कपिल शर्मा और मेरे शो का कॉन्सेप्ट लगभग सेम है.'उन्होंने कहा कि मेरे शो 'बन्नो तेरे अब्बा की ऊंची हवेली' और कपिल शर्मा का शो मिलता-जुलता है.
Image Credit: IMDb
लियोनार्डो डी कैप्रियो फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' अब 26 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म को पॉल थॉमस एंडरसन ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDb