सलमान खान की 'सिकंदर' ने चौथे दिन कितने कमाए?

03 Apr 2025

Author: Ritika

सलमान खान की 'सिकंदर' की कमाई में चौथे दिन गिरावट देखी गई है. चौथे दिन 'सिकंदर' ने सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये कमाए. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म 84.31 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

सिकंदर कलेक्शन

Image Credit: IMDb

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को ऋषभ डायरेक्ट भी करेंगे.

कांतारा चैप्टर 1

Image Credit: IMDb

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

केसरी चैप्टर 2

Image Credit: IMDb

नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर आएगी. फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है.

छोरी 2

Image Credit: IMDb

कार्तिक आर्यन और करण जौहर जल्द ही साथ में काम करने वाले हैं. बताया जा रहा है फिल्म में किसी क्रीचर को दिखाया जाएगा और कार्तिक उससे लड़ेंगे. ये क्रीचर नाग होगा.

करण-कार्तिक

Image Credit: India Today

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म, 'L2: एम्पुरान' लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है. इसके बाजवूद फिल्म अब तक दुनियाभर से 250 करोड़ रुपये कमा चुकी है.    

L2: एम्पुरान

Image Credit: IMDb

शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर 'टाइगर वर्सज पठान' बनेगी तो सही. लेकिन अभी दूसरी फिल्मों पर काम किया जा रहा है. सब सही रहा तो ये 2027 में ये फिल्म रिलीज हो सकती है.

टाइगर वर्सज पठान

Image Credit: India Today

Brad Pitt और Leonardo DiCaprio की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'Once Upon a Time in Hollywood' का सीक्वल बनेगा. इस फिल्म को डेविड फिंचर डायरेक्ट करेंगे. ये OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

Once Upon a Time in Hollywood

Image Credit: IMDb