14 Feb 2025
Author: Shivangi
इस साल ईद पर सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है. खबरें आ रही कि फिल्म के साथ अक्षय कुमार की Houseful 5 का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. 'हाउसफुल 5' मल्टी स्टाटर फिल्म है, जिसे तरुण मनसुखनी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इसी साल 6 जून को रिलीज होगी.
Image Credit: Imdb
बॉबी देओल की वेब सीरीज़ 'आश्रम 3' के दूसरे पार्ट का टीज़र रिलीज़ हो गया है. टीज़र में बाबा निराला के पावर में वापस आने का हिंट दिया गया है. इस सीरीज़ को प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया है.
Image Credit: Imdb
मराठी फिल्म 'देवमानुष' का टीज़र आ गया है. महेश मांजरेकर, रेणुका शहाणे और सुबोध भावे फिल्म में लीड रोल्स में हैं. तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. लव रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
Image Credit: Imdb
सलमान खान और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. 27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आएगा और अप्रैल में फिल्म रिलीज़ होगी.
Image Credit: Imdb
प्रभास की अगली फिल्म की कास्ट में अब अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के जानकारी दी है. फिल्म को हनु राघवपुड़ी डायरेक्ट करने वाले हैं.
Image Credit: Imdb
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इम्तियाज़ अली एक पीरियड रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं. फिल्म में वेदांग रैना, दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिकाओं में हैं.
Image Credit: Imdb
हुमा कुरैशी और साकिब सलीम के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'बेबी डू डाई डू' में सिकंदर खेर काम करेंगे. ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है. इसे नचिकेत सामंत डायरेक्ट करेंगे.
Image Credit: Imdb
राधिका आप्टे की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. कहानी है एक शादीशुदा महिला की जो अपने आप को अरेंज मैरिज में फंसा हुआ महसूस करती है.
Image Credit: Imdb