सलमान नजर आयेंगे हॉलीवुड में

18 Feb 2025

Author: Ritika

मिड डे के मुताबिक, सलमान खान और संजय दत्त एक अमेरिकन थ्रिलर फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. दोनों इस फिल्म के शूट के लिए दुबई पहुंच गए हैं. फिल्म का नाम और बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.

सलमान खान

Image Credit: Instagram

'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सपरू ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस किया. अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कहा कि फिल्म का सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने का अधिकार उनके पास है

'सनम तेरी कसम 2' 

Image Credit:imdb

विकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले वीकेंड में फिल्म ने 121.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने पहले दिन  33.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

'छावा' के 100 करोड़

Image Credit: imdb

डायरेक्टर संदीप सिंह 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी शिवाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे. 

ऋषभ शेट्टी

Image Credit: imdb

सलमान खान की 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास, शिवा कार्तिकेयन के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'मद्रासी' है. शिवा कार्तिकेयन के साथ फिल्म में विद्युत जामवाल भी होंगे. 

एआर मुरुगादास की 'मद्रासी'

Image Credit: imdb

कृति सेनन ने अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' का शूट शुरू कर दिया है. वो आजकल दिल्ली में इसकी शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में कृति के अपोजिट धनुष हैं. 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

'तेरे इश्क में' शूटिंग

Image Credit: Instagram

करण जौहर ने कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "आप राजामौली सर की फिल्में ही देख लो, उनमें लॉजिक कहां होता है. सिर्फ कन्विक्शन होता है और इसलिए ऑडियंस उस कहानी पर विश्वास कर पाती है."

फिल्म में लॉजिक

Image Credit: Instagram

गजराव राव और रेणुका शहाणे वेब सीरीज 'दुपहिया' 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ये एक ऐसे गांव की कहानी है, जहां 25 साल से कोई क्राइम नहीं हुआ है. सीरीज को सोनम नायर ने डायरेक्ट किया है.

'दुपहिया' रिलीज डेट 

Image Credit: India Today