25 March 2025
Author: Shivangi
Salman Khan की Sikandar ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब ईद पर सलमान की फिल्म आ रही है. इससे पहले भी सलमान की कई फिल्में ईद पर आ चुकी हैं.
Image Credit: IMDB
'वांटेड' साल 2009 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी, जो उस साल सभी हिट फिल्मों में से एक थी. 'वांटेड' ने पहले वीकेंड पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 100 करोड़ का था.
Image Credit: IMDB
साल 2012 में ईद पर 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसने उस साल 334 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.
Image Credit: IMDB
सलमान खान की 'किक' ईद पर साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने इंडिया में 231 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन लगभग 400 करोड़ रहा.
Image Credit: IMDB
'सुल्तान' 2016 में रिलीज हुई थी. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बंपर कमाई की. इंडिया में फिल्म ने लगभग 400 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ से भी ज्यादा रहा.
Image Credit: IMDB
2018 में 'रेस 3' रिलीज हुई. भले ही इस फिल्म पर काफी मीम बने हों, लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड पर 103 करोड़ की कमाई की थी.
Image Credit: IMDB
'भारत' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने काम किया है. ये फिल्म ईद के मौके पर साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसने 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
Image Credit: IMDB
इस साल ईद के मौके पर 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को ए. आर. मुरुगदोस ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.
Image Credit: IMDB