'बिग बॉस 18' से सलमान होंगे रिप्लेस!

8 Nov 2024

Author: Shivangi 

तमाम दिक्कतों के बाद भी सलमान खान 'बिग बॉस 18' होस्ट कर रहे थे. लेकिन 8 नवंबर को टेलीकास्ट होने वाले 'वीकेंड का वार' में सलमान नहीं दिखेंगे. क्योंकि वो 'सिकंदर' की शूट में बिजी हैं. इसलिए दो एपिसोड्स को एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. 

बिग बॉस 18

Image Credit: Imdb

Stranger Things के पांचवें सीज़न और आखिरी सीज़न को लेकर काफी माहौल बना हुआ है. इसमें पांचवें सीज़न के सभी 8 एपिसोड्स के नाम बताए गए हैं.

Stranger Things 

Image Credit: Imdb

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के तले एक लव स्टोरी बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम होगा 'चांद मेरा दिल'. इस फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य ललवानी नज़र आएंगे. 

चांद मेरा दिल

Image Credit: Imdb

कमल हासन और मणि रत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' का रिलीज़ डेट टीज़र आ गया है. इससे पता चला कि 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

ठग लाइफ

Image Credit: Imdb

अजय देवगन की फिल्म 'नाम' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म 2012-13 में बनकर तैयार हो गई थी. मगर प्रोड्यूसर की डेथ की वजह से फिल्म की रिलीज़ लटक गई.

नाम

Image Credit: Imdb

अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल जल्द ही 'भागम भाग' के सीक्वल में नज़र आएंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस फिल्म की लिखाई पर काम चल रहा है. 

भागम भाग

Image Credit: Imdb

'स्पेशल ऑप्स 1.5' और 'खाकी- द बिहार चैप्टर' के बाद नीरज पांडे एक नए प्रोजेक्ट के साथ लौटे हैं. इस नई फिल्म का नाम है 'सिकंदर का मुकद्दर'. 

सिकंदर का मुकद्दर

Image Credit: Imdb

NTR Jr. की पिछली फिल्म 'देवरा' टिकट खिड़की पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. मगर जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वो इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे. 

देवरा

Image Credit: Imdb