'सिकंदर' के लिए सलमान की फीस

10 Mar 2025

Author: Ritika

सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए 120 करोड़ रुपये की फीस ली है. रश्मिका मंदन्ना ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये और काजल अग्रवाल ने 3 करोड़ रुपये लिए हैं.

सलमान की फीस

Image Credit: IMDb

'सिकंदर' के OTT, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स की डील 165 करोड़ रुपये में हुई है.

'सिकंदर' कमाई

Image Credit: IMDb

शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग इस साल मई में शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के पहले शेड्यूल में फिल्म का 30 परसेंट शूट पूरा हो जाएगा.

शाहरुख की 'किंग'

Image Credit: Instagram

KGF और 'सलार' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा, "मैं 'इंसेप्शन' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में बनाना चाहूंगा. लेकिन साउथ से होने की वजह से मैं जानता हूं कि पैसा कैसी फिल्मों से कमा सकते हैं."

प्रशांत नील

Image Credit: IMDb

मनोज बाजपेयी नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर फिल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' में काम करने वाले हैं. फिल्म में मनोज, मधुकर झेंडे का रोल करेंगे, जो एक पुलिस ऑफिसर हैं.

'इंस्पेक्टर झेंडे'

Image Credit: IMDb

शाह बानो केस पर बन रही फिल्म का शूट लखनऊ में शुरू हो गया है. फिल्म में यामी गौतम के साथ इमरान हाशमी होंगे. वे शाह बानो के पति का रोल निभाएंगे.

शाह बानो केस फिल्म

Image Credit: IMDb

PVR INOX आमिर खान की लेगेसी को सेलिब्रेट करने के लिए 'द आमिर खान फिल्म फेस्टिवल' लाया है. 14 से 27 मार्च तक चलने वाले इस फेस्टिवल में आमिर की फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जाएगा.

'द आमिर खान फिल्म फेस्टिवल'

Image Credit: India Today

Dylan Walsh, Seth Green, Charlie Weber एक 'The Highest Stakes' नामक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म को Tony Smith ने डायरेक्ट किया है.

'The Highest Stakes'

Image Credit: IMDb