30 Jan 2025
Author: Shivangi
एटली जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. जिसका नाम A6 है. इस फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले है. मगर ये फिल्म दो हीरो वाली फिल्म है. इसलिए फिल्म में सलमान के साथ रजनीकांत का नाम फाइनल होता नजर आ रहा है.
Image Credit: Imdb
Disney की एक फिल्म में Jonas Brothers काम करने जा रहे हैं. ये क्रिसमस हॉलीडे फिल्म होगी. फिलहाल इसका वर्किंग टाइटल Jonas Brother Christmas Movie रखा गया है.
Image Credit: Imdb
Christopher Nolan की 2014 में आई फिल्म Interstellar 7 फरवरी को इंडिया में री-रिलीज़ होने वाली है. 16 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म की अडवांस बुकिंग खोली.
Image Credit: Imdb
धनुष और नयनतारा मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की याचिका खारिज कर दी हैं. यानी कोर्ट से धनुष को जीत मिली है.
Image Credit: Imdb
'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स का चक्कर लगाने के बाद फाइनली इंडिया में रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म 28 फरवरी को भारतीय सिनेमाघरों में आएगी.
Image Credit: Imdb
एस एस राजामौली जल्द ही अपनी अगली फिल्म SSMB29 का शूट शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम के काम करने की खबरें हैं.
Image Credit: Imdb
लंबे समय से चर्चा चल रही है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या एक फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. मगर अब तक कुछ पुख्ता नहीं हुआ.
Image Credit: Imdb
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' से अब मिथिला पालकर भी जुड़ गई हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तबू, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गाबी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
Image Credit: Imdb