सलमान-एटली की फिल्म 

11 Feb 2025 

Author: Shivangi

शाहरुख खान के बाद अब एटली सलमान खान के साथ भी फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका टेंटेटिव टाइटल है A6. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया जाएगा. 

सलमान-एटली 

Image Credit: imdb

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' को 07 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. ये री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दो दिनों में 11.36 करोड़ रुपये कमा लिए है.

सनम तेरी कसम

Image Credit: imdb

विकी कौशल की 'छावा' को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. बोर्ड ने फिल्म में कई छोटे-छोटे बदलाव करने को कहा है. फिल्म के दो डायलॉग बदलवाए गए हैं. 

छावा

Image Credit: imdb

Brad Pitt की फिल्म F1 का ट्रेलर आ गया है. ये एक फ़ॉर्मूला वन रेसिंग मूवी है. Brad Pitt फिल्म में एक रिटायर्ड फार्मूला वन ड्राइवर की भूमिका में हैं. जिसका भयानक एक्सीडेंट हुआ होता है.

Brad Pitt 

Image Credit: imdb

सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट' में 8 हीरोइनें नज़र आएंगी. इसमें सैयामी खेर, रेजीना कसान्ड्रा, बान्धवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान का नाम शामिल है.

जाट

Image Credit: imdb

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने 1 जून, 2025 से बंद की घोषणा की है. हाई टैक्स और एक्टर्स की बढ़ती फीस के चलते इस बंद का ऐलान किया गया है. एसोसिएशन की डिमांड है कि इंडस्ट्री को GST और एंटरटेनमेंट टैक्स से फ्री किया जाए.

मलयालम इंडस्ट्री 

Image Credit: imdb

मिड डे की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए बड़े हिस्से का शूट कर लिया है. अब फिल्म के पैचवर्क का शूट चल रहा है. जिसे रणबीर के बॉडी डबल के साथ शूट किया जा रहा है.

रामायण

Image Credit: imdb

इम्तियाज़ अली, रीमा दास, ओनिर और कबीर खान ने मिलकर एक फिल्म बनाई है. जिसका नाम है 'माय मेलबर्न'. फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं. जो रेस, जेंडर, सेक्शुएलिटी और डिसेबिलिटी के बारे में बात करती हैं.

माय मेलबर्न

Image Credit: imdb