सलमान खान-अल्लू अर्जुन साथ काम करेंगे!

17 Mar 2025

Author: Ritika

एटली, सलमान खान के साथ काम करने का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. एटली चाहते हैं कि सलमान अल्लू अर्जुन के साथ पैरेलल लीड रोल करें. अल्लू अर्जुन फिल्म में विलन का रोल कर सकते हैं.

सलमान खान-अल्लू अर्जुन

Image Credit: IMDb

सलमान खान की 'सिकंदर' 10-11 दिनों में सिनेमाघरों में उतर सकती है. अब खबर है कि मेकर्स अगले 8 दिनों में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.

'सिकंदर' का ट्रेलर  

Image Credit: IMDb

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 12 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. इसमें सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आएंगे.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

Image Credit: IMDb

दिग्गज तमिल एक्टर बिंदु घोष का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थीं. बिंदु को तमिल फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता है.

एक्टर बिंदु घोष का निधन

Image Credit: India Today

खबर है कि 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार और शाहरुख खान साथ में काम करने वाले हैं. फिल्म का फील देसी होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म जातिवाद जैसे सामाजिक मुद्दों को दिखाएगी.

शाहरुख-सुकुमार

Image Credit: Instagram

'कृष 4' से सिद्धार्थ आनंद के अलग होने की वजह पता चली है. सिद्धार्थ अपनी डेट्स की वजह से फिल्म से अलग हुए हैं. वो शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

'कृष 4'

Image Credit: IMDb

अजय देवगन डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ एक जंगल एडवेंचर फिल्म पर काम करने वाले हैं. इसकी कास्ट में तमन्ना भाटिया का नाम जुड़ गया है. फिल्म को अभी 'रेंजर' बुलाया जा रहा है.

तमन्ना-अजय देवगन

Image Credit: IMDb

Brad Pitt FI नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक F1 रेसर की है, जो एक एक्सीडेंट के बाद प्रोफेशनल रेसिंग छोड़ देता है. ये फिल्म 25 जून 2025 को रिलीज होगी.

Brad Pitt

Image Credit: IMDb