16 Apr 2025
Author: Ritika
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म Jewel Thief The Heist Begins का ट्रेलर आया है. इसमें जयदीप जो एक माफिया बॉस है, सैफ को 500 करोड़ रुपये चोरी के लिए हायर करते हैं.
Image Credit: IMDb
शाहरुख खान की 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन होंगे. अब खबर है कि सलमान दुलकर भी फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे. उनका रोल काफी क्रेजी और ब्रूटल होगा.
Image Credit: IMDb
संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूतनी' सिनेमाघरों में अब 1 मई को रिलीज होगी. इसी दिन अजय देवगन की 'रेड 2' भी आ रही है.
Image Credit: IMDb
प्रियंका चोपड़ा एक हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ Michael Pena और Zac Efron होंगे. प्रियंका और Zac इससे पहले 'Baywatch' में साथ काम कर चुके हैं
Image Credit: Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ काम करेंगे. फिल्म को राज शांडिल्य डायरेक्ट करेंगे. ये 2025 के सितंबर से फिल्म फ्लोर पर जाएगी.
Image Credit: Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेमो डिसूजा ने ABCD 3 पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
Image Credit: IMDb
सालों बाद Johnny Depp किसी फिल्म से वापसी कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 'Day Drinker' होगी. फिल्म को मार्क वेब डायरेक्ट करेंगे और Depp के साथ Penélope Cruz नजर आएंगी.
Image Credit: IMDb
ब्लेक लाइवली और एना केंड्रिक की फिल्म 'Another Simple Favor' का ट्रेलर आया है. ये 2018 में आई फिल्म 'A Simple Favor' का सीक्वल है. फिल्म 1 मई को Prime Video पर आएगी.
Image Credit: IMDb