'स्क्विड गेम' सीजन 2 पर अपडेट 

28 Nov 2024

Author: Shivangi

साल 2021 में आई Squid Game को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसके बाद अब इस शो का दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. Squid Game के सेकंड सीजन का ट्रेलर 27 नवंबर को रिलीज हो चुका है. वहीं, Netflix पर ये शो 26 दिसंबर से प्रीमियर होगा. 

Squid Game

Image Credit: IMDB

'हाउसफुल 5' का फाइनल शूटिंग शेड्यूल शुरू हो गया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन के एक्स हैंडल से एक फोटो शेयर की गई जिसमें सभी कलाकार अपने ऑन-स्क्रीन अवतार में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर नजर आने वाले हैं.

हाउसफुल 5

Image Credit: IMDB

विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' का ट्रेलर आ गया है. ये एक इंटेंस पीरियड क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को वेत्रीमारन ने डायरेक्ट किया है. मंजू वॉरियर, चेतन, गौतम वासुदेव मेनन फिल्म में अहम रोल्स में हैं.

विदुथलाई पार्ट 2

Image Credit: IMDB

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2', 3 घंटे 21 मिनट की होने वाली है. इसका फर्स्ट हाफ 1 घंटे 40 मिनट और सेकेंड हाफ 1 घंटे 41 मिनट का होगा. 

पुष्पा 2

Image Credit: IMDB

मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'लाहौर 1947' का फर्स्ट कट देखने के बाद आमिर खान ने राजकुमार संतोषी को फिल्म में कुछ और सीन्स जोड़ने की सलाह दी है. ताकि इसके विजुअल और इमोशनल इम्पैक्ट को बढ़ाया जा सके.

लाहौर 1947

Image Credit: IMDB

'तुम्बाड' के सिनेमैटोग्राफर पंकज कुमार डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वो 'कोन्याक' नाम की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे. ये एक ट्राइबल एक्शन ड्रामा फिल्म है. 

 तुम्बाड

Image Credit: IMDB

अल्लू अर्जुन ने 26 नवंबर को अपने सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' के सेट से एक फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में लिखा, "पुष्पा के शूट का आखिरी दिन और आखिरी शॉट. पुष्पा की 5 साल की जर्नी पूरी हुई. 

अल्लू अर्जुन

Image Credit: IMDB

Disney की मशहूर एनिमेटेड फिल्म  Moana का सीक्वल IFFI में प्रीमियर किया जाएगा. इस फिल्म में मोआना एक नए एडवेंचर पर जाती दिखाई दे रही है. ये फिल्म 29 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

Moana 2 

Image Credit: IMDB