17 Dec 2024
Author: Shivangi
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' का टीजर उनके जन्मदिन पर रिलीज हो सकता है. 27 दिसंबर को सलमान का 59वां बर्थडे है. फिलहाल फिल्म का शूट चल रहा है.
Image Credit: Instagram
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की कमाई थमती नज़र नहीं आ रही है. पहले हफ्ते में फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 433.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 128 करोड़ रुपये कलेक्ट किए.
Image Credit: Instagram
दिग्गज तबला वादक, पद्म विभूषण और चार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले शास्त्रीय संगीतकर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन नहीं रहे. 16 दिसंबर की शाम अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के अस्पताल में उनका निधन हो गया.
Image Credit: Imdb
शिवा कार्तिकेयन अपनी 25वीं फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इसे फिलहाल SK25 नाम से बुलाया जा रहा है, जिसे सुधा कोंगड़ा डायरेक्ट करेंगी.
Image Credit: Imdb
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान का कैमियो है. हाल ही में आज तक के एक इवेंट में वरुण से उस कैमियो के बारे में पूछा गया. वरुण ने कहा 'ऐसा कोई कैरेक्टर पहले कभी देखा नहीं गया. इस सीन का इम्पैक्ट महीनों तक रहेगा'.
Image Credit: Imdb
फरवरी 2024 में ये अनाउंस हुआ था कि 'मस्ती 4' बनेगी. अब आफताब शिवदसानी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर जानकारी दी कि फिल्म का शूट शुरू हो गया है.
Image Credit: Imdb
एप्पल प्लस टीवी ने अपने दर्शकों को सरप्राइज़ देते हुए बीते रविवार को A Very Carpool Karaoke Christmas नाम का शो रिलीज़ कर दिया गया है. इस शो में Lady Gaga, Dua Lipa जैसे सेलेब्रिटीज़ नज़र आ रहे हैं.
Image Credit: Imdb
आमिर खान ने रविवार की रात अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का शूट पूरा कर लिया है. अब मेकर्स पोस्ट-प्रोडक्शन पर जुटेंगे. पहले ये फिल्म 2024 क्रिसमस पर रिलीज़ होनी थी.
Image Credit: Imdb