सलमान की 'सिकंदर'

29 Nov 2024 

Author: Shivangi

हाल ही में सलमान खान ने हैदराबाद में 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके बाद अब फिल्म में ट्रेन में एक फाइट सीक्वेंस सीन शूट होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीन सीक्वेंस के लिए महीनों से प्लानिंग की जा रही थी. फाइट सीन में 300 से भी ज्यादा लोग होंगे. 

सिकंदर

Image Credit: IMDB

विकी कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज़ डेट आगे खिसक गई है. अब ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है.

छावा

Image Credit: IMDB

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ने Netflix के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. ये फिल्म आज़ाद भारत के पहले चुनाव पर आधारित होगी. सैफ इसमें फर्स्ट इलेक्शन कमिश्नर सुकुमार सेन का रोल करेंगे.

सैफ अली खान

Image Credit: IMDB

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' की रिलीज़ डेट बदल गई है. पहले ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसे प्रीपोन कर के 31 जनवरी कर दिया गया है.

'देवा' 

Image Credit: IMDB

28 नवंबर यानी आज गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आखिरी दिन है. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की खबर के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना भी इस फेस्टिवल की क्लोज़िंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे.

अल्लू अर्जुन 

Image Credit: IMDB

जयम रवि की फिल्म 'ब्रदर' 29 नवंबर को Zee5 पर रिलीज़ होगी. उनके साथ प्रियंका मोहन फिल्म में लीड रोल में हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. भूमिका चावला, नटराज सुब्रमण्यम, अच्युत कुमार भी फिल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

ब्रदर

Image Credit: IMDB

पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' अब शूटिंग के आखिरी चरण में पहुंच चुकी है. हाल ही में टीम ने एक भयानक एक्शन सीक्वेंस शूट किया. इस सीक्वेंस को हॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर निक पॉवेल ने कोरियोग्राफ किया है. 

हरि हरा वीरा मल्लू

Image Credit: IMDB

डायरेक्टर Colin Teague एक एक्शन थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम है Canyon. इसे John Wick के राइटर  ने लिखा है. 

Colin Teague

Image Credit: IMDB