'पाताल लोक' जल्द ही रिलीज होगी

16 Dec 2024

Author Author: Shivangi

2020 में आई क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन अनाउंस हो गया है. Prime Video ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा था "जल्द आ रहा है पाताल लोक का दूसरा सीज़न". हालांकि रिलीज़ डेट पर अभी कोइ जानकारी नहीं आई है. 

पाताल लोक

Image Credit: Imdb

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल बाद Luc Besson और Snoop Dogg एक बार फिर साथ आएंगे. फिल्म का नाम है The Last Man. ये एक साइ-फाइ एडवेंचर फिल्म है.

Snoop Dogg

Image Credit: Imdb

फिल्मफेयर ने अपनी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया कि एस एस राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नज़र आ सकती हैं. उनसे SSMB 28 के लिए बातचीत चल रही है.

 प्रियंका चोपड़ा

Image Credit: Imdb

यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी' का तीसरा पार्ट अनाउंस कर दिया है. इस फिल्म को नई टीम के साथ बनाया जाएगा. 'द रेलवे मेन' वाले आयुष गुप्ता इसका स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं. 'वॉर 2' के असोसिएट डायरेक्टर अभिराज मीनावाला इसे डायरेक्ट करेंगे. 

मर्दानी 3

Image Credit: Imdb

भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष KT रामा राव ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को गलत बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सत्ताधारी पार्टी की असुरक्षा की पराकाष्ठा है''.

KTR

Image Credit: Imdb

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी मामले में बात करते हुए वरुण धवन ने कहा, "सेफ्टी प्रोटोकॉल जैसी हर चीज़ की ज़िम्मेदारी एक एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है. हम अपने आसपास के लोगों को सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए बोल सकते हैं.

वरुण धवन

Image Credit: Imdb