27 Jan 2025
Author: Shivangi
रणदीप हुड्डा हॉलीवुड की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. जिसका नाम Matchbox हैं. इस फिल्म में रणदीप John Cena के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. फिल्म को Sam Hargrave डायरेक्ट करने वाले है.
Image Credit: Instagram
23 जनवरी को Oscar 2025 के नॉमिनेशंस अनाउंस किए गए. इस साल सबसे ज़्यादा 13 नॉमिनेशंस मिले Emilia Pérez को. एड्रियन ब्रोडी की The Brutalist और Wicked को 10-10 कैटेगरी नॉमिनेट किया गया.
Image Credit: Imdb
'पुष्पा 2' के मेकर्स इन दिनों भारी मुश्किल में पड़े हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इनकम टैक्स ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स मैत्री मूवी मेकर्स के यहां रेड मारी. 22 जनवरी को फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे.
Image Credit: Imdb
प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की 'अनुजा' Oscar के लिए नॉमिनेट हुई हैं. 'अनुजा' लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. प्रियंका और गुनीत इस फिल्म की एग्जक्यूविट प्रोड्यूसर हैं.
Image Credit: Imdb
कार्तिक आर्यन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में काम करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अनन्या पांडे और शरवरी, दोनों के नामों पर चर्चा हुई.
Image Credit: Imdb
2010 में आई राम चरण की फिल्म 'ऑरेंज' को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इसीलिए मेकर्स इसे 14 फरवरी को री-रिलीज़ करना चाहते हैं.
Image Credit: Imdb
सनी देओल जल्द ही 'जाट' नाम की एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इस फिल्म को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: Imdb
बतौर राइटर-डायरेक्टर बोमन ईरानी की पहली फिल्म 'द मेहता बॉयस' सीधे OTT पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में बोमन के साथ अविनाश तिवारी भी नज़र आएंगे.
Image Credit: Imdb