14 Aug 2024
Author: Shivangi
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज़ से पहले फिल्म के पोस्टर ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि फिल्म का पोस्टर Netflix के शो Stranger Things से कॉपी किया गया है.
Image Credit: Instagram
Theo James की फिल्म The Monkey का टीज़र आ गया है. इसमें जेम्स डबल रोल में नज़र आएंगे. फिल्म को Oz Perkins ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDB
विक्रम भट्ट और महेश भट्ट ने मुंबई में हुए एक इवेंट में चार फिल्में लॉन्च की. पहली फिल्म जो इस इवेंट के दौरान लॉन्च की गई वो है 'रन'. दूसरी फिल्म है 'विराट', तीसरी फिल्म है 'तू मेरी पूरी कहानी' और चौथी फिल्म है 'तुमको मेरी कसम'.
Image Credit: IMDB
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन और बानीजे एशिया साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने वाले हैं. इसमें ओटीटी, फिल्में और टीवी शोज़ भी शामिल होंगे.
Image Credit: IMDB
हाल ही में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने मीडिया से बात की. अपनी फिल्म 'देवदास' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 2002 में आई इस फिल्म के राइट्स उनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के पास हैं.
Image Credit: IMDB
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'भर दो झोली मेरी' गाने के बाद अदनान सामी अब फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. वो म्यूज़िकल हॉरर फिल्म 'कसूर' के लिए एक रोमांटिक गाना गाएंगे.
Image Credit: IMDB
पिछले कुछ समय से करण जौहर एक एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. अब बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बातचीत चल रही है.
Image Credit: IMDB
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव 'भक्षक' के डायरेक्टर पुलकित की फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाने वाले हैं. ये एक आउट एंड आउट कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म होगी.
Image Credit: IMDB