'पुष्पा 2' ने तोड़ा 'सलार' का रिकार्ड 

19 Nov 2024

Author: Shivangi

17 नवंबर को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म का तेलुगु ट्रेलर 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखने वाला ट्रेलर बन गया है. इसने महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और प्रभास की 'सलार' का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. 

पुष्पा 2

Image Credit: Imdb

ट्रैक टॉलीवुड की खबर के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के लिए 300 करोड़ रुपये की फीस ली है. इसके बाद वो देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और थलपति विजय को पीछे छोड़ दिया है. 

अल्लू अर्जुन

Image Credit: Imdb

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. ये बागी फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और कन्नड़ा फिल्ममेकर ए. हर्षा इसे डायरेक्ट करेंगे.

बागी 4

Image Credit: Imdb

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' अब 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 6 सितंबर को आने वाली थी. लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिल पाने की वजह से इसकी रिलीज़ टलती चली गई.

इमरजेंसी

Image Credit: Imdb

नयनतारा की फिल्म 'रक्कई' का टीज़र आ गया है. ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. ट्रेलर में नयनतारा एक्शन करती हुई नज़र आ रही हैं. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम में रिलीज़ होगी.

रक्कई

Image Credit: Imdb

फरहान अख्तर ने अपनी वॉर ड्रामा फिल्म '120 बहादुर' से कुछ पोस्टर्स शेयर किए हैं. ये फिल्म 18 नवंबर, 1962 में हुए रेजांग ला के युद्ध पर आधारित है. फरहान फिल्म में मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

120 बहादुर

Image Credit: Imdb

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रौशन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अब मैं आगे फिल्में डायरेक्ट करूंगा. लेकिन मैं जल्द ही 'कृष 4' अनाउंस करूंगा." फिल्म में ऋतिक रौशन लीड रोल में होंगे.

करण अर्जुन

Image Credit: Imdb

Netflix की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा- बेयॉन्ड द फेयरीटेल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. ये इंग्लिश, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और तमिल में रिलीज़ हुई है. 

नयनतारा

Image Credit: Imdb