5 Dec 2024
Author: Shivangi
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की टिकट की कीमत नॉर्मल से ज्यादा रखी गई है. आंध्र प्रदेश में फिल्म के सिंगल स्क्रीन के टिकट को 324.50 रुपये में बेचा जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगु इंडस्ट्री में 'पुष्पा 2' की टिकट की कीमत अब तक की सबसे महंगी टिकट्स हैं.
Image Credit: Instagram
कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुकी शॉर्ट फिल्म 'विमुक्त' YouTube पर रिलीज़ हो गई है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के YouTube चैनल पर इसे देखा जा सकता है. फिल्म में नंदू माधव, साहिल जोशी, आरती कुलकर्णी लीड रोल में हैं.
Image Credit: Imdb
1937 में आई एनिमेशन फिल्म Snow White का रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म में Rachel Zegler लीड रोल में हैं. Gal Gadat फिल्म में ईविल क्वीन बनेंगी.
Image Credit: Imdb
पॉपुलर ड्रामा Euphoria 3 के तीसरे सीज़न का अनाउंसमेंट हो गया है. मेकर्स ने बताया कि 2025 की जनवरी से शो के प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा. 2026 में इसे रिलीज़ करने की तैयारी है.
Image Credit: Imdb
इम्तियाज़ अली अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. पीपिंगमून ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म में फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में होंगे. इम्तियाज़ अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं.
Image Credit: Imdb
रौशन परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द रौशंस' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 4 दिसंबर को Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है. इस सीरीज़ में भारतीय सिनेमा में रौशन परिवार के योगदान को दिखाया जाएगा.
Image Credit: Imdb
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पहले 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ को आगे खिसका दिया गया है. अब 'रेड 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में लगेगी.
Image Credit: Imdb
यंग अडल्ट ड्रामा फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म को अली फज़ल और ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन हाउस ने डोल्से वीटा फिल्म्स और क्रोलिंग एंजल फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Image Credit: Imdb