'पुष्पा 2' का नया रिकार्ड

3 Dec 2024

Author: Shivangi

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' बुक माय शो पर सबसे कम टाइम में 10 लाख टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 'बाहुबली 2' 'कल्कि 2898 AD' और KGF2 को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. 

 पुष्पा 2

Image Credit: Instagram

सऊदी अरब में 5 से 14 दिसंबर तक रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल होना है. इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में Emily Blunt और आमिर खान को सम्मानित किया जाएगा. एमिली को उनकी फिल्म Oppenheimer और आमिर को 'दंगल' के लिए ये सम्मान मिलेगा.  

आमिर खान 

Image Credit: IMDB

अनिल कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'सूबेदार' की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. फिल्म को 'तुम्हारी सुलु' फेम सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है.

'सूबेदार'

Image Credit: IMDB

'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी अपनी अगली फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाएंगे. फिल्म का नाम है 'द प्राइड ऑफ़ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज'. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए ऋषभ ने इस बात की जानकारी दी.

छत्रपति शिवाजी 

Image Credit: IMDB

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. मेकर्स को फिल्म से करोड़ों का नुकसान हुआ. 'कंगुवा' का बजट 350 करोड़ रुपये के आस-पास का था लेकिन फिल्म ने सिर्फ 104 करोड़ रुपये कमाए.

कंगुवा

Image Credit: IMDB

'रॉकस्टार' फेम नर्गिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया है. उन पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त की हत्या का आरोप है.

नरगिस फाखरी 

Image Credit: IMDB

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म मां-बाप के प्रति बच्चों की ज़िम्मेदारी के बारे में बात करती है. फिल्म को 'ग़दर' फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है

नाना पाटेकर

Image Credit: IMDB

विक्रांत मैसी की फिल्म 'ज़ीरो से रीस्टार्ट' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में '12th फेल' की मेकिंग के दौरान के बिहाइंड द सीन्स की झलक दिखाई गई है. 

जीरो से रीस्टार्ट

Image Credit: IMDB