July 10, 2023

Prashant Singh

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली पंजाबी फिल्में

कैरी ऑन जट्टा-3

पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा-3 बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 53.26 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

कैरी ऑन जट्टा-2

वहीं 2018 में आई कैरी ऑन जट्टा-2 भी काफी हिट थी. फिल्म ने दुनिया भर में कुल 57.76 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

हौसला रख

दिलजीत दोसांज, सोनम बाजवा और शहनाज़ गिल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म ने 54 करोड़ रुपए कमाए थे.

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट

ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म है. इसने फिल्म ने 396 करोड़ रुपए कमाए हैं.

सौंकन सौंकने

सरगुन मेहता, एमी विर्क की 'सौंकन सौंकने' ने कुल 57.60 करोड़ की कमाई की थी. 

चल मेरा पुट-2 

पंजाबी फिल्म 'चल मेरा पुट-2' ने 57.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म को जनता से जबरदस्त प्यार मिला था.

शादा

दिलजीत और नीरू बाजवा की इस फिल्म ने अपनी कहानी से लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने दुनिया भर में 53.10 करोड़ रुपए की कमाई की है.

चार साहिबजादे 

2014 में आई ओम पुरी की 'चार साहिबजादे' ने 46.34 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146