Date: July 7, 2023
By Manasi Samadhiya
साथ नजर आएंगे संजय दत्त और सनी देओल?
संजय दत्त और सनी देओल
संजय दत्त और सनी देओल जल्द ही साथ नजर आने वाले हैं. सनी की फिल्म 'जन्मभूमि' में संजय दत्त भी वकील की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि फिलहाल इसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
'डेडपूल 3' की शूटिंग शुरू
रायन रेनॉल्ड्स ने 'डेडपूल 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. 2024 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में 'ह्यू जैकमेन' भी नज़र आएंगे.
'द नन 2' का ट्रेलर
हॉरर फिल्म 'द नन' की सीक्वल 'द नन 2' का ट्रेलर आ गया है. कहानी एक ऐसी लड़की की है जो मर्डर होते हुए देख लेती है. ताइसा फार्मिगा फिल्म में लीड रोल निभा रही है.
50 करोड़ क्लब में शामिल SPKK
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले हफ्ते में बढ़िया कमाई कर ली है. मूवी ने सात दिनों में 53.5 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है.
जाह्नवी का तमिल डेब्यू
जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म 'देवारा' में दिखाई देने वाली हैं. वो जल्द ही तमिल फिल्मों में भी डेब्यू कर सकती हैं. उन्होंने राज कमल फिल्म्स के साथ डील साइन की है.
संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट
भंसाली अपनी सीरीज़ 'हीरामंडी' के बाद 'बैजू बावरा' फिल्म पर काम शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बैजू बावरा' के लिए 'हीरामंडी' के सेट को री-क्रिएट किया जाएगा.
'प्रोजेक्ट के' का टीज़र
प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल हासन की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के टीज़र को सैन डियैगो कॉमिक-कॉन फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. ये इवेंट 21 जुलाई से 23 जुलाई तक होना है.
'कैरी ऑन जट्टा 3' का कमाल
गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाबी सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. मूवी ने वर्ल्ड वाइड 64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना