महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा साथ काम करेंगे

29 Jan 2025

Author: Shivangi

एस.एस.राजमौली की अगली फिल्म SSMB 29 में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा साथ काम कर सकते हैं. बीते दिनों हैदराबाद में इन दोनों का लुक टेस्ट भी हो चुका है. इन दोनों के आलवा फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आ सकते हैं.

SSMB 29

Image Credit: Imdb

The Five-Star Weekend नाम के नॉवल पर आधारित सीरीज में काम करेंगी Jennifer Garner. इस सीरीज में गार्नर, हॉलीस शॉ  के रोल में होंगी.

The Five-Star Weekend

Image Credit: Imdb

पॉप-स्टार Britney Spears की बायोपिक बनने जा रही है. इसमें ब्रिटनी के रोल के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. इस रेस में सिंगर Selena Gomez या  Natalie Portman नाम आगे आ रहा है. 

Selena Gomez

Image Credit: Imdb

अल्लू अर्जुन के करियर की 22वीं फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ होगी. ये फिल्म हिन्दू पुराणों से प्रेरित होगी. इस फिल्म में अल्लू भगवान कार्तिकेय का रोल निभाएंगे.

AA22

Image Credit: Imdb

सलमान खान की 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है. ऐसे में मेकर्स फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम साथ-साथ कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म का फर्स्ट हाफ लॉक हो चुका है.

सिकंदर

Image Credit: Imdb

अजय देवगन जल्द ही 'रेंजर' नाम की फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. ये एक जंगल एक्शन-एडवेंचर बताई जा रही है. इस फिल्म को 'मिशन मंगल' फेम जगन शक्ति डायरेक्ट करने वाले हैं.

 रेंजर

Image Credit: Imdb

कंगना रनौत और आर माधवन ने एक साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी. ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताई जा रही है.

कंगना रनौत

Image Credit: Imdb

रांझणा' और 'शमिताभ' के बाद धनुष एक बार फिर हिंदी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'तेरे इश्क में'. ये 'रांझणा' वाले यूनिवर्स से निकली फिल्म ट्रैजिक लव स्टोरी बताई जा रही है. इस फिल्म में धनुष के साथ कृति सैनन नज़र आएंगी. 

तेरे इश्क में

Image Credit: Imdb