प्रभास की आने वाली तीन बड़ी फिल्में 

11 Nov 2024

Author: Shivangi

प्रभास ने 'सलार' और KGF की  प्रोडक्शन कंपनी 'होमबाले फिल्म्स' के साथ तीन फिल्मों की डील की है. इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. इस डील में बनने वाली फिल्मों में 'सलार' होगी जो 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा दो फिल्मों पर 2027 और 2028 में काम शुरू हो सकता है. 

प्रभास 

Image Credit: IMDB

सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान फलकनुमा पैलेस में शूट कर रहे हैं. इस दौरान सलमान 50 से 60 सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे रहेंगे. 

NSG

Image Credit: IMDB

सलमान खान इन दिनों ताज फलकनुमा पैलेस में 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं. यहां वो सॉन्ग और एक्शन सीक्वेंस भी शूट करेंगे. 

सिकंदर

Image Credit: IMDB

'सन ऑफ सरदार 2' के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में हो रही है. वहीं से अजय देवगन की एक क्लिप लीक हो गई है. इस क्लिप में अजय सूट और पगड़ी पहने सरदार के लुक में दिख रहे हैं.

सन ऑफ सरदार 2

Image Credit: IMDB

पिछले दिनों खबर आई कि 'हनु मैन' के सीक्वल 'जय हनुमान' में 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी लीड रोल करेंगे. अब ये पता चला है फिल्म में ऋषभ के साथ राणा दग्गुबाती भी दिखाई देंगे. फिल्म में उनका रोल क्या होगा, ये अभी साफ नहीं है.

जय हनुमान

Image Credit: IMDB

Paul Schrader की फिल्म oh canada का ट्रेलर आ गया है. ये 2021 में आई रसेल बैंक्स के नॉवल 'फोरगोन' पर आधारित है. 

oh canada

Image Credit: IMDB

'पंचायत' के मेकर्स TVF और दीपक मिश्रा ने छठ से जुड़ी लोक कथा पर आधारित एक फिल्म अनाउंस की है. इस फिल्म का नाम है VVAN- Force of the Forest. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल करेंगे.

पंचायत

Image Credit: IMDB

'स्त्री 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की सफलता के बाद एक 'भूतनाथ 3' भी बनने जा रही है. इसके लिए टी-सीरीज़ और बी.आर. फिल्म्स ने हाथ मिलाया है. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही है.

भूतनाथ 3

Image Credit: IMDB