प्रभास की 'स्पिरिट' कब आएगी?

19 Sept 2024

Author: Shivangi

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा साथ में काम करने जा रहे हैं. फिलम का नाम 'स्पिरिट' है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिलम का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये का बनाया गया है. 

स्पिरिट

Image Credit: IMDB

बीते दिनों खबर आई थी कि मेकर्स अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की रिलीज़ डेट आगे खिसका सकते हैं. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर के बताया कि फिल्म को दिवाली पर ही रिलीज़ किया जाएगा.

सिंघम अगेन

Image Credit: IMDB

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि इमरान खान जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे. अब हन्दुस्तान टाइम्स ने इन ख़बरों को गलत बताया है.

इमरान खान 

Image Credit: IMDB

'आयुष्मति गीता मैट्रिक पास' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. फिल्म में कशिका कपूर लीड रोल में हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. इसे प्रदीप खैरवार ने डायरेक्ट किया है. 

आयुष्मति गीता मैट्रिक पास

Image Credit: IMDB

दिलजीत दोसांझ और उनका दिलुमिनाटी टूर इन दिनों चर्चा का विषय है. इस कॉन्सर्ट के टिकट बहुत महंगे बिक रहे हैं. अब दिल्ली में रहने वाली लॉ स्टूडेंट रिद्धिमा कपूर ने दिलजीत को लीगल नोटिस भेजा है.

दिलजीत

Image Credit: IMDB

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर को पिछले 9 महीनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर आए हैं. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि 'करीना को जो रोल ऑफर किया गया है, जैसा कुछ उन्होंने पहले कभी नहीं किया है'.

SSMB 29

Image Credit: IMDB

Robert Pattinson की फिल्म Mickey 17 का ट्रेलर आ गया है. ये एक साई-फाई थ्रिलर फिल्म है. 'मिकी 17' को Bong Joon-ho ने डायरेक्ट किया है.

Robert Pattinson

Image Credit: IMDB

पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' 2 अक्टूबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं. ये फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर में रिलीज़ हुई थी. 

द लीजेंड ऑफ मौला जट

Image Credit: IMDB