Disney की फिल्म जैसी जगहें

05 Mar 2025

Author: Ritika

राजस्थान के उदयपुर का लेक पैलेस अलादीन की जैस्मिन के रॉयल पैलेस जैसा लगता है.

लेक पैलेस, उदयपुर

Image Credit: Pexels

जयपुर का जल महल प्रिंस एरिक के किले की तरह लगता है. बस जल महल में आपको राजपुत और मुगल वास्तुकला देखने को मिलेगा.

जल महल, जयपुर

Image Credit: Pexels

कई तरह के फूलों से सजी ये वैली Rapunzel के किंगडम की याद दिलाती है.

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

Image Credit: Pexels

सफेद नमक वाला ये रेगिस्तान Elsa के बर्फ साम्राज्य की तरह लगता है.

कच्छ का रण, गुजरात

Image Credit: Pexels

मेघालय के लिविंग रूट ब्रिज के बीच में चलने से खूबसूरत प्रकृति का आनंद तो मिलेगा. साथ ही जादू जैसा भी लगेगा.

लिविंग रूट ब्रिज, मेघालय

Image Credit: Pexels

नुब्रा घाटी के सुनहरे टीले और बर्फ से ढकी चोटियां अलादीन फिल्म की याद दिलाती है.

नुब्रा घाटी, लद्दाख

Image Credit: Pexels

मणिपुर की लोकटक झील अपने ऊपर तैरते हुए द्वीपों के लिए फेमस है. ये जगह Neverland जैसी लगती है.

लोकटक लेक, मणिपुर

Image Credit: Social Media

सुंदरबन के रहस्यमय मैंग्रोव को एक्सप्लोर कर सकते हैं. ये बंगाल के बाघों और विदेशी वन्यजीवों का घर है.

सुंदरबन, पश्चिम बंगाल

Image Credit: Pexels