6 Jan 2025
Author: Shivangi
'पाताल लोक' के दूसरे सीज़न का टीजर रिलीज हो चुका है. सीरीज में जयदीप अहलावत हाथीराम चौधरी के किरदार में ही नजर आएंगे. वहीं, दूसरे सीजन में पहले पार्ट की आगे की कहानी होगी. 'पाताल लोक 2' को 17 जनवरी से Prime Video पर देख सकते हैं.
Image Credit: IMDB
Prime Video ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'G20' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. इसे 10 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाएगा.
Image Credit: IMDB
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज़ हो गया है. गाने का नाम है 'लवयापा हो गया'. अभी फिल्म का कोई टीज़र या ट्रेलर नहीं आया है. उस से पहले ही मेकर्स ने फिल्म से गाना रिलीज़ कर दिया है.
Image Credit: IMDB
नंदमुरी बालाकृष्णा की एक तेलुगु फिल्म आने वाली है. नाम है 'डाकू महाराज'. फिल्म का एक गाना आया है 'दबड़ी-दिबड़ी'. इसमें उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालाकृष्णा नज़र आ रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की खूब चर्चा हो रही है.
Image Credit: IMDB
विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज़ 'ब्लैक वॉरंट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक प्रिजन ड्रामा सीरीज़ है. जो एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ के जेलर सुनील कुमार गुप्ता के जीवन से प्रेरित है. सीरीज़ में ज़हान कपूर एक जेलर की भूमिका में नज़र आएंगे.
Image Credit: IMDB
हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar की नई रिलीज़ डेट आ गई है. इसे 7 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. हिमेश रेशमिया के साथ प्रभु देवा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है.
Image Credit: IMDB
जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह की फिल्म 'इन गलियों में' 28 फ़रवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अविनाश दास ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDB
प्रतीक गांधी की फिल्म 'फुले' 11 अप्रैल, 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. ये सोशल एक्टिविस्ट और बिजनेसमैन महात्मा ज्योतिराव फुले की बायोपिक है. प्रतीक गांधी के साथ पत्रलेखा भी इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगी.
Image Credit: IMDB