Panchayat सीजन 4 की डेट हुई अनाउंस

04 Apr 2025

Author: Ritika

Panchayat सीरीज का चौथा सीजन आ रहा है. मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. TVF और Amazon Prime की सीरीज का चौथा सीजन कब आएगा चलिए जानते हैं.

Panchayat

Image Credit: IMDb

पहले तो बता दें कि ये वेब सीरीज हंसाने के साथ रुलाने का काम करती है. मजाकिया लहजे में कुछ गहरे संवाद भी कर जाती है. इसलिए ही इस सीरीज के 3 सीजन काफी पसंद किए गये.

सीरीज 

Image Credit: IMDb

3 अप्रैल 2020 को 'पंचायत’ का पहला सीजन आया था. अब इसी तारीख यानी सीरीज के पांच साल कंप्लीट होने पर प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो

Image Credit: IMDb

इस 2 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में सचिव जी के साथ कुछ टीवी एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिख रहे हैं. ये वीडियो ही अगले सीजन का अनाउंसमेंट है, जो 2 जुलाई को प्राइम पर आएगा.

सीजन अनाउंसमेंट

Image Credit: IMDb

'पंचायत’ की कहानी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हुए अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) की है. वो काम की किल्लत की वजह से पंचायत में सचिव की नौकरी करने लगता है. कहानी फुलेरा गांव में आगे बढ़ती है.

कहानी

Image Credit: IMDb

'पंचायत’ का तीसरा पार्ट 28 मई 2024 को रिलीज हुआ था. क्लाइमैक्स में दिखाया गया कि फुलेरा के प्रधान पति को गोली लग जाती है. इस बीच सभी का शक विधायक जी पर जाता है.

गोली की घटना

Image Credit: IMDb

वहीं, विधायक कहता है कि उसने गोली नहीं चलवाई. अब इस घटना के पीछे कौन मास्टरमाइंड था. ये सीजन 4 में पता चलेगा.

विधायक

Image Credit: IMDb

'पंचायत’ के चौथे सीजन में पहले से काफी ज्यादा ड्रामा, ह्यूमर और इमोशनल मोमेंट्स बताए जा रहे हैं. पिछले सीजन के सारे लीड एक्टर्स इसमें भी रहेंगे. 

लीड एक्टर्स

Image Credit: IMDb