दीवार पर लिखे नंबरों का राज  

31 May 2024 

Credit: Shivangi 

बीती 28 मई को पंचायत 3 रिलीज़ हुआ. इस सीज़न में कुल आठ एपिसोड हैं. शो के पहले एपिसोड में हम देखते हैं कि एक अनजान आदमी अपनी मोटरसाइकिल पर फुलेरा में एंट्री ले रहा है. 

पंचायत 3 

Credit: Google 

ऑफिस के बाहर किसी को ना देख वो दीवार पर लिखे नंबर को लगाना शुरू कर देता है. आमतौर पर फिल्मों या शोज़ में जो नंबर इस्तेमाल होते हैं, वो टीम से जुड़े लोगों के होते हैं. 

मोबाइल नंबर

Credit: Google 

अगर वो नंबर टीम से जुड़े लोगों के नहीं होते तब वो नंबर मार्केटिंग वालों के होते हैं. ताकि इसी बहाने उस प्रोजेक्ट को प्रमोट भी किया जा सके. 

नंबर ही नंबर

Credit: Google 

हालांकि ‘पंचायत' के तीनों ही फोन नंबर में 10 अंक पूरे नहीं थे. वो सिर्फ नौ अंकों के ही नंबर हैं. 

अधूरे नंबर 

Credit: Google 

सचिव अभिषेक त्रिपाठी के नंबर को डायल करने पर जवाब आया- आपने गलत या अमान्य फोन नंबर मिला दिया है.   

किसका नंबर?

Credit: Google 

उसके बाद सचिव के सहायक की बारी आई. उनके केस में भी यही जवाब आया, कि वो नंबर अमान्य हैं. जब प्रधान मंजू देवी का नंबर मिलाया गया तो सामने से घंटी बजने की आवाज़ सुनाई पड़ी.

प्रधान मंजू देवी

Credit: Google 

हालांकि फोन की घंटी बजने पर किसी ने भी फोन नहीं उठाया. 

पता लगा!  

Credit: Google 

सीजन 3 में जीतेंद्र कुमार के साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा, सानविका, दुर्गेश कुमार और सुनीता रजवार ने अहम रोल्स किए हैं.

कास्ट 

Credit: Google