17 June 2024
Credit: Shivangi
आसिफ पहले-पहल जब मुंबई आए थे तब वेटर का काम करते थे. उसी होटल में काम करते थे जहां सैफ और करीना की साल 2012 में शादी हुई थी.
Credit: Instagram
अमेजॉन प्राइम पर आई पंचायत में एक किरदार है दामाद जी का. जिसे एक्टर आसिफ खान ने निभाया था.
Credit: Instagram
उनका डायलॉग, 'गजब बेज्जती है यार...' लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया.
Credit: Instagram
एक इंटरव्यू में आसिफ ने अपनी फिल्मी जर्नी के कुछ किस्से शेयर किए. जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल किस्सा भी शेयर किया.
Credit: Instagram
आसिफ ने बताया कि वो वेटर का काम करते थे. होटलों में बर्तन धुला करते थे. आसिफ ने बताया कि वो उसी होटल में काम करते थे जहां सैफ और करीना की साल 2012 में शादी हुई थी.
Credit: Instagram
आसिफ ने कहा कि उन्होंने अपने मैनेजर से परमिशन ली कि क्या वो सैफ-करीना से मिलने जा सकते हैं. मगर उनके मैनेजर ने उन्हें मना कर दिया.
Credit: Instagram
आसिफ बताते हैं इसी दिन के बाद से उन्होंने और मेहनत करनी शुरू की. बॉलीवुड में जाने के लिए कई तरह की ट्रेनिंग ली. जिसके लगभग एक महीने बाद उन्हें कास्टिंग एजेंसी से मिलने का मौका मिला.
Credit: Instagram
इसके छह साल बाद वो मुंबई लौटे और अपनी किस्मत आज़माने लगे. फिर अपनी शुरुआत कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर की. इसके बाद सलमान खान की 'रेड्डी' और ऋतिक रोशन की 'अग्निपथ' में छोटे रोल्स किए.
Credit: Instagram