पाकिस्तानी कॉमेडियन ने क्या कहा?

03 Mar 2025

Author: Ritika

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन नसीम विकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहे हैं, "मुझे लगता है कि मेरी सबसे बड़ी गलती कपिल शर्मा शो थी. मुझे सिर्फ इसका नुकसान ही हुआ है."

नसीम विकी 

Image Credit: thelallantop

उप्पलापति श्रीनिवास राव ने एक वीडियो पोस्ट कर एस एस राजामौली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. श्रीनिवास का कहना है कि राजामौली की वजह से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बर्बाद हो चुकी है.

एस एस राजामौली 

Image Credit: IMDb

कई लोगों ने सलमान खान के 'सिकंदर'  टीजर की तुलना प्रभास की फिल्म 'सलार' से कर दी. इसके अलावा 'साफ कर दूंगा' वाले डायलॉग्स की तुलना भी हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' से की.

'सिकंदर' और 'सलार'

Image Credit: IMDb

एक इंटरव्यू में सलिल आचार्य ने बताया, "फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का प्लान बढ़िया काम कर रहा है. मेरी दो फिल्में भी री रिलीज़ होने वाली हैं. 'आवारापन' और 'आशिकी 2."

'आशिकी 2' 

Image Credit: IMDb

जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस किया था. खबरों के मुताबिक, दोनों ने मामला सेटल कर लिया है. कंगना ने ये भी बताया कि जावेद अख्तर उनकी अगली फिल्म के लिए गाना लिखेंगे.

कंगना और जावेद अख्तर

Image Credit: Instagram

फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने बताया था कि 'रेस 4' में सैफ अली खान लीड रोल में होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुलप्रीत सिंह इस थ्रिलर फ्रैन्चाइज फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं.

'रेस 4'

Image Credit: IMDb

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, "एनिमल उनके और रणबीर के बीच की अंडरस्टैंडिंग की वजह से बन पाई है. मुझे जो पसंद आया वो रणबीर को भी पसंद आया. मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ."

एनिमल

Image Credit: IMDb

पॉपुलर वेब सीरीज़ 'द ऑफिस' की अनाम फॉलो-अप सीरीज में ऑस्कर का रोल करने वाले एक्टर ऑस्कर नोन्ये अकाउंटेंट के रोल में नजर आएंगे.

द ऑफिस'

Image Credit: IMDb