पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी एक्टर्स का रिएक्शन 

24 Apr 2025

Author: Ritika

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर पाकिस्तानी एक्टर्स की प्रतिक्रिया आई हैं. हानिया आमिर, मावरा हुसैन, फवाद खान जैसे एक्टर्स ने घटना की निंदा की है.

पाकिस्तानी एक्टर्स

Image Credit: Instagram

बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की 'कृष 4' टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. मेकर्स इसे इंटरनेशनल सुपरहीरो फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं.

कृष 4

Image Credit: India Today

सैफ अली खान एक हिस्टोरिकल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे. इसमे वो डायरेक्टर राहुल ढोलकिया के साथ काम करेंगे.

सैफ अली खान

Image Credit: IMDb

प्रभास की 'फौजी' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है. क्योंकि फिल्म में उनके साथ ईमानवी लीड रोल में हैं. बताया जा रहा है कि वो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है.

प्रभास की 'फौजी' होगी बैन?

Image Credit: Instagram

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की कास्ट में 'वश' और 'शैतान' फेम जानकी बोदिवाला भी नजर आएंगी. जानकी फिल्म में यंग और डायनेमिक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी.

'मर्दानी 3' में जानकी बोदिवाला

Image Credit: IMDb

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलगाम में हुए हमले के बाद से फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

अबीर गुलाल

Image Credit: IMDb

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने बताया कि 'केसरी' फ्रेन्चाइज की हर फिल्म को अक्षय कुमार ही लीड करेंगे. वो इस फ्रेन्चाइज में कई अनसंग हीरोज की कहानियां सुनाएंगे.

केसरी-अक्षय कुमार

Image Credit: IMDb

प्रियंका चोपड़ा की एक्शन एडवेंचर फिल्म Heads of State का ट्रेलर आया है. इसमें प्रियंका MI6 एजेंट नोएल बिसे के रोल में हैं. फिल्म में उनके साथ John Cena और Idris Elba भी हैं.  

Heads of State  

Image Credit: IMDb