सितम्बर में OTT पर क्या-क्या मिलेगा?

2 Sept 2024

Author: Shivangi

सितम्बर में OTT पर काफी कुछ रिलीज होने वाला है. जिसमें से कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के नाम और रिलीज डेट जान लीजिए.

OTT

Image Credit: Instagram

'कॉल मी बे' एक वेब सीरीज है. जिसमें अनन्या पांडे लीड रोल करते नजर आएंगी. ये सीरीज 6 सितंबर को Amazon Prime Video पर रिलीज होगी. 

कॉल मी बे

Image Credit: Instagram

'तनाव' के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होने को तैयार है. जो 6 सितंबर को Sonyliv पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज में अरबाज खान, मानव विज और रजत कपूर जैसे एक्टर हैं. 

तनाव

Image Credit: Instagram

'द बकिंघम मर्डर्स' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म Netflix पर 13 सितंबर को रिलीज होगी.

द बकिंघम मर्डर्स

Image Credit: Instagram

'बर्लिन' की कहानी 1990 के वक्त हो रही राजनीति पर बनाई गई है. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह नजर आएंगे. ये फिल्म ZEE5 पर 13 सितंबर को रिलीज होगी. 

बर्लिन

Image Credit: Instagram

'सेक्टर 36' में विक्रांत मेस्सी, दीपक डोबरियाल और आकाश खुराना जैसे एक्टर नजर आएंगे. ये फिल्म 13 सितंबर को Netflix पर रिलीज होगी. 

सेक्टर 36 

Image Credit: Instagram

हाल ही में Netflix पर Emily In Paris का चौथे सीजन का पार्ट 1 रिलीज हुआ था. पार्ट 1 के बाद सीरीज का दूसरा पार्ट 12 सितंबर को रिलीज होगा. 

Emily In Paris

Image Credit: Instagram

Agatha All Along वेब सीरीज है. इसमें Kathryn Hahn, Aubrey Plaza और Joe Locke जैसे एक्टर नजर आएंगे. ये सीरीज 18 सितंबर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. 

Agatha All Along 

Image Credit: IMDB